वस्तु में पूर्व दिशा का महत्व
पूर्व दिशा
यह दिशा बहुत सुभ होती है और इस दिशा से आपके घर में खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा आती है। इस वजह से इस दिशा में मेन दरवाजा बनाना बहुत सुभ होता है। इस दिशा में खिड़की या बालकनी भी बनाई जा सकती है। इस दिशा में बच्चों का कमरा भी बनवाया जा सकता है। अगर आप इस स्थान पर पढ़ाई या अध्ययन से जुड़े कार्य करते हैं तो आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए, इससे आपको अच्छा नतीजा मिलेगा। आपके घर में यदि यहां रसोई है, तो खाना बनाते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। अगर यह संभव न हो तो आप अपना मुख पश्चिम दिशा की ओर भी रख कर खाना बना सकते है, लेकिन स्मरण रहे कि इस स्थान पर खाना बनाते समय आपका मुख दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं और यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!